ETV Bharat / state

दुर्ग धर्मांतरण केस में तीन लोग हिरासत में, बजरंग दल ने की थी शिकायत - DURG CONVERSION CASE

पुलिस ने घर के मालिक समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

Three people detained in Durg
बजरंग दल ने की थी शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 9:27 PM IST

दुर्ग: अमलेश्वर के वार्ड नंबर तीन में कल देर शाम जमकर हंगामा और बवाल हुआ. दरअसल लोगों की शिकायत थी कि एक मकान में कथित रुप से धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. जोरदार हंगामे के साथ नारेबाजी भी शुरु हो गई. पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए घर के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एएसपी अभिषेक झा के मुताबिक हिरासत में लिए तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.

कथित धर्मांतरण केस में तीन हिरासत में: सीएसपी अभिषेक झा के मुताबिक अमलेश्वर वार्ड नंबर तीन में विनय साहू नाम के शख्स के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी. लोगों की शिकायत थी कि घर के भीतर बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा के नाम पर जमा है. बजरंग दल की शिकायत थी कि यहां पर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. दोनों पक्षों की ओर से बहसबाजी शुरु हो गई. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया.

बजरंग दल ने की थी शिकायत (ETV Bharat)

रविवार को दोपहर तीन बजे के आस पास बजरंग दल के लोग एक मकान के बाहर जमा थे. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया गया. प्रार्थी के आवेदन पर हमने शिकायत दर्ज की है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तीनों लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी - अभिषेक झा,एएसपी दुर्ग ग्रामीण

''दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई'': अमलेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि ''अगर जांच में और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी''. इस घटना को लेकर वार्ड तीन के कुछ लोगों का कहना है कि वहां सिर्फ प्रार्थना सभा चल रही थी धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जानी चाहिए.

दुर्ग में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा शव दफन विवाद का कारण धर्मांतरण, कांग्रेस बोली सरकार आपकी तो रोकते क्यों नहीं
सर्व आदिवासी का बस्तर बंद, धर्मांतरण और मुकेश चंद्राकर की हत्या का जताया विरोध

दुर्ग: अमलेश्वर के वार्ड नंबर तीन में कल देर शाम जमकर हंगामा और बवाल हुआ. दरअसल लोगों की शिकायत थी कि एक मकान में कथित रुप से धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. जोरदार हंगामे के साथ नारेबाजी भी शुरु हो गई. पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए घर के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एएसपी अभिषेक झा के मुताबिक हिरासत में लिए तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.

कथित धर्मांतरण केस में तीन हिरासत में: सीएसपी अभिषेक झा के मुताबिक अमलेश्वर वार्ड नंबर तीन में विनय साहू नाम के शख्स के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी. लोगों की शिकायत थी कि घर के भीतर बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा के नाम पर जमा है. बजरंग दल की शिकायत थी कि यहां पर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. दोनों पक्षों की ओर से बहसबाजी शुरु हो गई. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया.

बजरंग दल ने की थी शिकायत (ETV Bharat)

रविवार को दोपहर तीन बजे के आस पास बजरंग दल के लोग एक मकान के बाहर जमा थे. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया गया. प्रार्थी के आवेदन पर हमने शिकायत दर्ज की है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तीनों लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी - अभिषेक झा,एएसपी दुर्ग ग्रामीण

''दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई'': अमलेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि ''अगर जांच में और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी''. इस घटना को लेकर वार्ड तीन के कुछ लोगों का कहना है कि वहां सिर्फ प्रार्थना सभा चल रही थी धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जानी चाहिए.

दुर्ग में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा शव दफन विवाद का कारण धर्मांतरण, कांग्रेस बोली सरकार आपकी तो रोकते क्यों नहीं
सर्व आदिवासी का बस्तर बंद, धर्मांतरण और मुकेश चंद्राकर की हत्या का जताया विरोध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.