दुर्ग: अमलेश्वर के वार्ड नंबर तीन में कल देर शाम जमकर हंगामा और बवाल हुआ. दरअसल लोगों की शिकायत थी कि एक मकान में कथित रुप से धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए. जोरदार हंगामे के साथ नारेबाजी भी शुरु हो गई. पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए घर के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. एएसपी अभिषेक झा के मुताबिक हिरासत में लिए तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.
कथित धर्मांतरण केस में तीन हिरासत में: सीएसपी अभिषेक झा के मुताबिक अमलेश्वर वार्ड नंबर तीन में विनय साहू नाम के शख्स के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा थी. लोगों की शिकायत थी कि घर के भीतर बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा के नाम पर जमा है. बजरंग दल की शिकायत थी कि यहां पर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. दोनों पक्षों की ओर से बहसबाजी शुरु हो गई. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया.
रविवार को दोपहर तीन बजे के आस पास बजरंग दल के लोग एक मकान के बाहर जमा थे. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया गया. प्रार्थी के आवेदन पर हमने शिकायत दर्ज की है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए तीनों लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी - अभिषेक झा,एएसपी दुर्ग ग्रामीण
''दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई'': अमलेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि ''अगर जांच में और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी''. इस घटना को लेकर वार्ड तीन के कुछ लोगों का कहना है कि वहां सिर्फ प्रार्थना सभा चल रही थी धर्मांतरण जैसी कोई बात नहीं थी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जांच की जानी चाहिए.