MCB Viral Video: मनेंद्रगढ़ में बदजुबानी की राजनीति, मौजूदा MLA के झाड़ू मारने वाले बयान पर पूर्व विधायक का विवादित बोल - मनेंद्रगढ़ नगर पालिका

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 14, 2023, 11:30 PM IST

एमसीबी: मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के नगर पालिका कर्मचारियों पर दिए बयान पर सियासत गरमा गई है. विधायक विनय जायसवाल ने पानी के लिए परेशान महिलाओं को समझाते हुए विवादित बयान दे डाला था. उन्होंने कहा था कि "अब अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आप नगर पालिका के कर्मचारियों को झाड़ू से मारना, फिर मुझे कॉल करना. पुलिस आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी." विनय जायसवाल के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब उनके बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने भी विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि "विधायक झाड़ू से तो आपको पीटना चाहिए."

यह है पूरा मामला: रविवार को मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 की रहने वाली महिलाओं ने पानी सप्लाई को लेकर हंगामा किया. महिलाओं ने पानी सप्लाई नहीं होने के चलते पानी टंकी के पास ही डेरा जमा दिया. इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों को वार्ड नंबर 15 के रहवासियों ने घेर लिया था. महिलाओं ने आरोप लगाया था कि उनके वार्ड में समय पर पानी नहीं आता और कभी-कभी तो थोड़ी देर के बाद ही सप्लाई बंद हो जाती है. करीब 4 घंटे तक पानी टंकी को घेरकर लोगों और महिलाओं ने हंगामा मचाया था. लोगों के गुस्से को देखकर मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने महिलाओं का गुस्सा शांत कराने की कोशिश की. लेकिन इस बीच उन्होंने विवादित बयान भी दे दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विवादित बयान दे डाला और विधायक को ही झाड़ू से पीटने की बात कही. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.