Fire viral video : बिलासपुर में धू धू कर जलने लगे खंबे - बिलासपुर में धू धू करके जलने लगे खंबे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18024580-thumbnail-4x3-image-aspera.jpg)
बिलासपुर : शनिवार सुबह से हो रही बारिश के दौरान शहर के अधिकतर इलाको में घंटों बिजली गुल रही. लोग पूरे समय बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर काटते रहे. इसी दौरान पता चला कि शहर के टिकरापारा में डीपी विप्र महाविद्यालय के सामने बिजली के दो खम्बों में आग लग गई है. खंबे में निजी कंपनियों के तार के गुच्छे होने की वजह से आग ने बड़ा रूप ले लिया था. एक खंबे में लगे मीटर और स्विच बोर्ड को आग ने चपेट में ले लिया था. देखते ही देखते तेज लपटें खंभे से उठने लगी थी. इस पोल के करीब कुछ दुकानें थीं. जहां आग फैलने की आशंका थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ देर में आग पर काबू पा लिया. बिजली विभाग को भी इसकी सूचना दी गई और समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से एक बड़ा हादसा टल गया.