Balodabazar : मोहभट्टा में प्लांट का ग्रामीण कर रहे विरोध - Balodabazar
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार : जिले के भाटापारा के मोहभट्टा गांव में रामा मेटल्स एंड एनर्जी प्लांट स्थापित होना है.ये संयंत्र गांव की 200 एकड़ भूमि में लगेगा. लेकिन ग्राम पंचायत संयंत्र के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है. संयंत्र प्रबंधन ग्रामीणों से एनओसी मांग रहा है. लेकिन संयंत्र को एनओसी देने से सरपंच और ग्रामीण मना कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, "सयंत्र स्थापित होने के बाद क्षेत्र में पर्यावरण प्रभावित होगा. खेती करना मुश्किल हो जाएगा. सिलतरा और उरला के जैसे हालात मोहभट्टा में भी बनेंगे."
सीएम भूपेश को वादा दिलाया याद : ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के दामाखेड़ा में किए गए घोषणा की भी दुहाई दी .जिसमें सीएम भूपेश ने कहा था कि," गांव से, 10 किलोमीटर के डिस्टेंस में सयंत्र खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह गांव दामाखेड़ा से 10 किलोमीटर के एयर डिस्टेंस के दायरे में आता है. इस लिहाज से यहां इस्पात संयंत्र स्थापित नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सिमगा एसडीएम आशीष कर्मा ने सयंत्र को एनओसी नहीं दिए जाने पर, सरपंच और सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है."
ये भी पढ़ें- पार्षद पर लगा अवैध मुरूम परिवहन का आरोप
प्रशासन का नोटिस देना गलत : सरपंच और प्रतिनिधियों का कहना है कि, ''जब ग्राम सभा हुई ही नहीं, और ग्रामीण संयंत्र खोलने के पक्ष में ही नहीं तो हम कैसे इस सयंत्र को एनओसी दे दें. इस तरह से प्रशासन का गांव को नोटिस देना समझ से परे है.ग्राम सभा और ग्रामीणों की मंशा के बिना किसी भी संयंत्र को एनओसी नहीं दी जाएगी. वहीं कंपनी की मंशा, ग्रामीणों की जमीन लेना है. ऐसा किसी भी कीमत में नहीं होने दिया जाएगा."