Bhilai Hathkhoj Double murder video: भिलाई में खूनी संघर्ष के दौरान बर्बरता का वीडियो - दुर्ग पुलिस एसपी अभिषेक पल्लव

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 12, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को अवैध कबाड़ चोरी करने वाले दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान 2 लोगों मनोज चौधरी और सूरज चौधरी को बड़ी ही निर्ममता से मौत के घाट उतारा गया. सीसीटीवी फुजेट में देखा जा सकता है एक चोर गिरोह के लोग दूसरे चोर गिरोह के दो लोगों को पहले लाठी और डंडे से पीट रहे हैं. उनके बेसुध होकर जमीन पर गिरने के बावजूद आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा और पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपियों सहित 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में दो उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले है. दुर्ग पुलिस एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद का कारण मुखबिरी थी. कुछ दिनों पहले मनोज चौधरी चोरी के मामले में जेल से बाहर आया था. उसके बाद से दूसरे गुट के लोगों से वाद विवाद चल रहा था. जिसमे राहुल और संतोष यादव के गुट पर कबाड़ चोरी का मुखबिरी करने का आरोप लगा रहा था. इस बात को लेकर घटना के दिन भी वाद विवाद हुआ. इस दौरान राहुल और संतोष ने अपने साथियों को बुलाकर मनोज और सूरज की निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर राहुल यादव, अजीत चंद्राकार, राजा, राहुल चौहान सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल है. bloody clash in thieves gang in Bhilai
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.