VHP Chhattisgarh bandh: बिरनपुर में युवक की हत्या के विरोध में बेमेतरा में दुकानें बंद - Chhattisgarh bandh
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद में युवक की मौत के विरोध में विहिप ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया. आज भाजपा और विहिप के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम घूम कर दुकानों को बंद कराया. बेमेतरा के व्यापारी संघ ने बंद को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं. जिले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला साजा नवागढ़ में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी.
गांव में 800 जवान की तैनाती: बिरनपुर में हुई घटना के बाद बेमेतरा जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. बिरनपुर गांव में 5 जिलों से 800 जवानों की तैनाती की गई है. गांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं.
कलेक्टर ने समाज प्रमुखों के साथ की बैठक: रविवार को बिरमपुर गांव पहुंचे कमिश्नर महादेव कांवरे ने हालात की समीक्षा की. ग्रामीणों से मुलाकात पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. रविवार को ही देर रात जिले के कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने साजा रेस्ट हाउस में विभिन्न समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील की है.
भाजपाईयों ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का फूंका पुतला: सांप्रदायिक झगड़े में युवक के मौत के विरोध में भाजपाइयों ने मुख्य चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और साजा के विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का पुतला फूंका है.