UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा का पैटर्न चेंज होने से बढ़ी परीक्षार्थियों की टेंशन
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: सिविल सेवा प्री परीक्षा में जनरल स्टडी का पहला पेपर रविवार को हुआ. इसमें 200 अंकों के 100 सवाल पूछे गए. इसमें भूगोल के करीब 32 सवाल थे, जिसमें 16 सवाल एनवायरमेंट से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि परीक्षा में एनसीईआरटी पैटर्न के ही सवाल पूछे गए हैं. राष्ट्रपति से लेकर मूल अधिकार, आधुनिक भारत, मध्य भारत और प्राचीन भारत के सवालों के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं से जुड़े कई सवाल पूछे गए.रायपुर में कुल 36 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. जबकि बिलासपुर में 22 परीक्षा केन्द्र बने थे. यूपीएससी प्री की परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई थी, जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक थी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक थी. परीक्षा हॉल में जाने से पहले परीक्षार्थियों चेकिंग की गई. परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. कुछ ने पेपर ठीक-ठाक बताया तो किसी ने कहा कि पैटर्न को पूरी तरह से बदल दिया गया है. जबकि कुछ लोगों को पेपर काफी लैंदी लगा.