Bhilai news: भिलाई में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरी - दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
भिलाई: सेक्टर 7 मार्केट दशहरा मैदान में बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार शनिवार को अचानक भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे इस स्टेडियम की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. नगर पालिक निगम भिलाई टाउनशिप क्षेत्र में इस बैंडमिंटन इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवा रहा है. लेकिन शनिवार को तेज बारिश में यह दीवार गिर गई. जानकारी के बाद दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरज पाल पर सवाल खड़े किए हैं. विजय बघेल ने कहा कि "बीएसपी क्षेत्र में नगर निगम यदि कोई निर्माण करता है तो पहले अनुमति लेनी होती है. लेकिन इस बैंडमिंटन कोर्ट के लिए नगर निगम ने बीएसपी से कोई परमिशन नहीं लिया. घटिया निर्माण का नतीजा है कि समय से पहले ही यहां की दीवार गिर गई. इससे साफ है कि विधायक और महापौर अपने ठेकेदारों को फायदा पंहुचाने के लिए लोगों के जीवन से खेल रहे हैं."