बलौदा बाजार में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत - कोसमंदी गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की तालाब में डूब कर मौत हो गई है. दरअसल, कोसमंदी गांव में तालाब में नहाने गई दो बच्चियां डूब कर मर गई है. पलारी थाना प्रभारी की मानें तो दोनों बच्चियों को तैरना नहीं आता था. मंगलवार शाम को दोनों तालाब में नहाने गई हुई थी. इस दौरान डूब कर दोनों की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो दोनों बच्चियां शाम को नहाने निकली थी लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. दोनों का शव रात नौ बजे बरामद किया गया. पुलिस ने मामले की सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पलारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दो बच्चियों के मौत के बाद से ही पूरा कोसमंदी गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.