Kawardha News: आदिमजाति कल्याण विभाग के 261 कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा: कवर्धा जिले के आदिमजाति कल्याण विभाग के 261 कर्मचारियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोल रखा है. अपनी मांगों को लेकर ये कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं. गुरुवार को कर्मचारी संघ के लोगों ने राज महल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना के बाद कर्मचारी रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इन कर्मचारियों की वेतन भुगतान, नवीन भर्तियों के साथ ही अन्य विभागों के तरह अवकाश देने सहित कई मांगें हैं.
आंदोलनकारियों का आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विकास विभाग के माध्यम से संचालित आश्रम छात्रावास एक दूसरे के पूरक हैं. स्कूल के कर्मचारियों को अवकाश मिल जाता है लेकिन छात्रावासों के कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलता. अवकाश न मिलने से काम का प्रेशर बढ़ जाता है. इसलिए हम सभी विरोध कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो रायपुर में बड़ा आंदोलन करेंगे.