Tribal Movement In Kanker :स्थानीय भर्ती में बाहरी लोगों का विरोध, भर्ती नियमों में संशोधन की मांग - Demand for amendment in local recruitment
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: भीषण गर्मी के बीच कांकेर शहर में झमाझम बारिश हुई.लेकिन बारिश के बीच आदिवासी समाज ने स्थानीय भर्ती में बाहरी लोगों को शामिल करने का विरोध किया. तृतीय और चतुर्थ वर्ग की भर्ती में स्थानीय लोगों को ही भर्ती किये जाने को लेकर, आदिवसी समाज ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली.इसके बाद जिला प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. आदिवासी समाज ने भर्ती नियम में बदलाव के लिए राज्य सरकार को 15 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. भर्ती नियमों में संशोधन नहीं होने पर पूरे बस्तर संभाग में उग्र आंदोलन और आर्थिक नाकेबंदी की चेतवानी दी है.आदिवासी समाज ने प्रदेश सरकार पर भर्ती में मनमर्जी करने का आरोप लगाया. साथ ही साथ तृतीय और चतुर्थ वर्ग की भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को ही भर्ती करने की बात कही है. आदिवासी समाज के नेता जीवन नेताम ने कहा कि, यदि मांगें नहीं मानी जाएंगी तो, सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.आदिवासी समाज ने भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी लगाई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. अब आदिवासी समाज स्थानीय भर्ती के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कह रही है.साथ ही साथ 15 जुलाई के बाद पूरे बस्तर संभाग में आंदोलन की बात कही है.Tribal movement in Kanker