Surajpur : ओड़गी में हुआ बाघ का रेस्क्यू - ओड़गी ब्लॉक
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर : ओड़गी ब्लॉक में आतंक मचाने वाले बाघ को वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है. इस बाघ ने पिछले दिनों दो लोगों पर हमला किया था. जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी. इंसानों पर हुए हमले के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ और बाघ की घेराबंदी की गई. इस दौरान वन विभाग के साथ डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें- बाघ के हमले से दो ग्रामीणों की मौत
पिंजड़े में हुआ कैद बाघ : वन विभाग की टीम ने कुमकी हाथी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया, जिसमें उन्हें कामयाबी मिली. करीब एक घंटे की मेहनत के बाद वनविभाग की टीम को सफलता मिल गई. बाघ जब पिंजड़े में कैद हुआ तो वन विभाग के साथ मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत उसे ट्रैंक्यूलाइज कर गहरी नींद में सुला दिया. बाघ के काबू में आ जाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. दरअसल नवरात्रि के कारण लोग कुदरगढ़ में पैदल ही जंगल के रास्ते से आ रहे हैं. ऐसे में बाघ के कारण श्रद्धालुओं को जान का खतरा बना रहता.