Steal From School In Surajpur: सूरजपुर में चोरों ने स्कूल में किया हाथ साफ - कोतवाली थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: सूने मकानों के बाद अब चोर स्कूलों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सूरजपुर से सामने आया है. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर सुभाष चौक स्थित सरकारी प्राथमिक शाला में चोरों ने अपना हाथ साफ किया है. अज्ञात चोर प्रधान पाठक कक्ष के साथ ही अन्य कमरों का ताला तोड़कर घुसे हैं. मिड डे मील, खेल का सामान सहित जरूरी दस्तावेजों को चोरों ने जला दिया है. थाने से कुछ ही दूरी पर ये घटना घटी है. इससे साफ है कि अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है. स्कूल के प्रभारी प्रधान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह स्कूल के ऑफिस रूम, किचन सहित सभी रूम के ताले टूटे हुए थे. मिड डे मील बनाने का सामान गायब था. सभी अलमारी खोलकर कागजों को खराब कर दिया गया. मामले की सूचना सूरजपुर कोतवाली को दे दी गई है.बताया जा रहा है कि ऐसी घटनाओं में स्थानीय नशेड़ी शामिल हो सकते हैं. नशे के लिए नशेड़ी ऐसी चोरी कर सकते हैं.