Student Beaten Up In Bilaspur: टीनएजर्स को गैंगस्टर बनने का शौक, मामूली बात पर छात्र को पीटा, वीडियो भी बनाया - सिटी कोतवाली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-07-2023/640-480-18896121-thumbnail-16x9-img.jpg)
बिलासपुर: न्यायधानी में जहां हर तरह की नाइंसाफी को खिलाफ लोग न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचते हैं, वहीं अब यहां को टीनएजर्स पर अपराध की रंग चढने लगा है. स्कूल काॅलेज में पढ़ाई करने वाले किशोर वेब सीरीज के प्रभाव में आते दिख रहे हैं. रौब दिखाने और गैंस्टर की तरह धौंस जमाने की स्टाइल को काॅपी करने के चक्कर में खुद अपराध के दलदल में धंसते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से वायरल हुए वीडियो का है, जिसमें कुछ लड़के एक छात्र को मामूली बात पर गाली देते और मारते पीटते दिख रहे हैं.
पीटने वालों ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल: वीडियो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हुए झगड़े की बात को लेकर कुछ लड़के एक छात्र को घेरे हुए दिख रहे हैं. इस बीच जब छात्र ने वीडियो बनाए जाने पर ऐतराज किया तो गाली देते उसकी पिटाई करने लगते हैं. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिलासपुर सिटी कोतवाली पुलिस की ओर से वीडियो के आधार पर जांच किए जाने का दावा किया जा रहा है.