छत्तीसगढ़ में गौठान निर्माण को लेकर सुनील सोनी का बघेल पर हमला, देखें वीडियो - रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी बलौदा बाजार दौरे पर
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का काम कर रही है. इस बीच गोठान के नाम पर घोटाला को लेकर भाजपा बघेल सरकार को घेर रही है. रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी बलौदा बाजार दौरे पर हैं. सोनी ने बघेल सरकार पर गौठान के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया है. सुनील सोनी ने कहा " केन्द्र सरकार के मनरेगा के तहत दो हजार करोड़ रुपये का बघेल सरकार दुरुपयोग कर रही है. तीन दिनों में भाजपा गौठानों का दौरा कर भ्रष्टाचार को उजागर करेगी. आज मैंने कांसुवा, दतरेंगा, धनेली का दौरा किया है." सोनी ने आरोप लगाया कि गौठानों ने गाय नहीं है. पानी की व्यवस्था नहीं है. गौठान अस्त-व्यस्त हैं. बता दें कि इन दिनों भाजपा बघेल सरकार को गौठान के नाम पर घेरने में लगी है. प्रदेश सरकार पर गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी जोर शोर से लगाया जा रहा है.