Sugarcane Crop Fire: कवर्धा में गन्ने की फसल में आग, 40 एकड़ की फसल राख - मोहतरा कांपा खार
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा : कवर्धा जिला गन्ने की खेती के लिए काफी मशहूर है. यहां किसान बड़ी संख्या में गन्ना उगाते हैं.जनवरी माह में ठंड खत्म होने को है ऐसे में गन्ने के पत्ते सूखने लगते हैं.जिसके कारण हल्की सी चिनगारी भी पत्तों में भारी आग लगा सकती है.इस दौरान पूरे जिले में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगती है.
कहां हुई आगजनी :ताजा मामला पोंडी चौकी के ग्राम रुसे,मोहतरा कांपा खार का है. जहां सोमवार को गन्ने की खेत मे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया. फायरब्रिगेड टीम घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग को काबू किया गया. लेकिन दमकल की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया.तब तक 40 एकड़ में लगी फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- गन्ने की फसल में आग से लाखों का नुकसान
कितने का हुआ नुकसान : इस आगजनी से किसान रमेश चन्द्रवंशी, जलसू और सीताराम साहू सहित 14 किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित किसान अब नुकसान का सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं. दरअसल जिले में ज्यादातर लोग गन्ना की फसल लगाते हैं. गर्मी लगते ही गन्ना के पत्ते सूखने लगते हैं . चिंगारी भी बड़ी घटना को निमंत्रण देती है. गन्ने की फसल में आग कैसे लगी इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
पंडरिया में भी हो चुकी है आगजनी की घटना : इससे पहले पंडरिया में भी गन्ने की खेत में भीषण आग लग गई थी. आग लगने से दस एकड़ गन्ना की फसल जलकर खाक हो गई थी. पंडरिया थाना क्षेत्र के सिमराडबरी गांव में गन्ने के खेत से आग से भाी नुकसान हुआ था. उस दौरान आस-पास काम कर रहे किसान अपनी जान बचाकर भागे थे.जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस फायरब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची.फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.