बिलासपुर में कांग्रेस की सभा के दौरान मंच गिरा, मची अफरा तफरी - कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस पूरे देश में लगातार प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की तरफ से मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. बिलासपुर में मशाल रैली खत्म होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता एक सभा कर रहे थे. इस दौरान मंच पर क्षमता से अधिक नेता और कार्यकर्ता चढ़ गए. जिसकी वजह से मंच टूट गया और सभी धड़ाम से गिर गए.पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय, सह प्रभारी चंदन यादव समेत कई लोग मौजूद थे. हालांकि, किसी बड़े नेता के घायल होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि, कुछ नेताओं को हल्की चोटें आई है. शनिवार को रायपुर में कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली थी. रविवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने मशाल रैली निकालकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.