Bemetara News: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सेवा सहकारी समिति - अनिश्चितकालीन हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा: जिले के सेवा सहकारी समिति के कर्मचारीयों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर डॉ अनिल बाजपेयी को ज्ञापन सौंप कर अनिश्चितकलीन हड़ताल पर जाने की जानकारी दी है.
कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: बेमेतरा में पटवारी पहले से ही अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. वहीं अब सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी भी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसके लिए उन्होंने अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है. कर्मचारियों की ओर से सौंपे गये ज्ञापन में पहली मांग नियमितीकरण की है, दूसरी शासकीय कर्मचारी की तरह वेतनमान की है. इसके अलावा तीसरी मांग बैंकों के माध्यम से हो रही सीधी भर्तियों पर रोक लगाने की है. कर्मचारियों ने शासन प्रशासन को यह चेतावनी भी दी है कि उनके इन मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो फिर वे उग्र आंदोलन करेंगे.
नए फसल की तैयारी में जुटे किसान: प्रदेश में वर्तमान में किसान अपनी खेती की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए सोसाइटी से खाद बीज सहित अन्य सामानों का उठाव हो रहा है. इसी बीच अगर ये कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं, तो सबसे ज्यादा परेशान किसान ही होंगे. इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. सरकार को किसानों से वोट की उम्मीद है, जो चुनावों का गुणा गणित बिगाड़ सकता है.