Balod: चिटौद प्राथमिक शाला के शाताब्दी समारोह में शामिल हुए स्कूल शिक्षा मंत्री, 100 वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान - सरपंच कुमारी बाई साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद: गुरूर विकासखंड के चिटौद गांव में शनिवार को प्राथमिक शाला का शताब्दी समारोह मनाया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शिरकत की. इस दौरान स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, सरपंच कुमारी बाई साहू भी मौजूद रहीं. समारोह के दौरान स्कूल में योगदान देने वाले 100 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया. साथ ही 100 साल पुराने स्कूल के पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया. मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने 100 साल पुराने दाखिल खारिज पुस्तिका का अनावरण भी किया.
मंच से उतरकर सम्मान करने पहुंचे मंत्री: सम्मान के क्रम में 90 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं जो विद्यालय के इतिहास के परिचायक हैं उनका सम्मान करने के लिए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और विधायक संगीता सिन्हा मंच से उतरकर नीचे आए. बुजुर्गों के बीच जाकर सम्मान किया. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एमबीबीएस में चयनित आर्थिक रूप से कमजोर छात्ररा वर्षा ठाकुर को 25 हजार रुपए के सहायता की घोषण की. वहीं स्कूल में सांस्कृतिक आयोजनों के लिए 25 हजार और 2-2 अतिरिक्त कमरों की घोषणा की.
गरीबों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे: संजारी बालोद विधानसभा विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि "100 साल पूरा होने पर हमने आज दाखिल खारिज देखा. इसे संभाल कर रखा गया है. यह हमारी धरोहर है." विधायक ने कहा "पंजी देखकर पता चला मेरे ससुर जी ने भी यहां अध्यापन कार्य किया है. हमारा पूरा प्रदेश आज शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. यहां पर अंग्रेजी माध्यम के स्कूल आत्मानंद के रूप में शुरू किए गए हैं, जहां गरीबों के बच्चे भी पढ़ रहे हैं और फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में विकास से ही समाज और प्रदेश का विकास होता है."