road safety week being celebrated in Korea: कोरिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, लोगों को किया जा रहा जागरुक - 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को बैकुण्ठपुर बस स्टैण्ड में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता का शुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी. अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान यातायात जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करेगा. कलेक्टर लंगेह ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने प्रयास करने, हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर रहने आदि पर सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलायी. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सप्ताहभर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत के साथ आज यातायात जागरूकता संबंधी पैंपलेट वितरित कर ऑटो चालकों को यातायात नियमों के पालनार्थ प्रशिक्षण दिया गया. 12 जनवरी को वाहनों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाना, बिना नम्बर वाहनों में नम्बर अंकित करने का आयोजन किया जाएगा. 13 जनवरी को पटना में वाहन चालकों के नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. 14 जनवरी को ओव्हर लोड वाहनों की जांच, यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरण, एनसीसी एवं एनएसएस, स्काउट के स्वयं सेवकों व कैडेट्स को प्रशिक्षित करना, रक्तदान शिविर आयोजित होंगे. 15 जनवरी को रक्षित केन्द्र से हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेट वितरण, बैकुंठपुर बाजार में यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. 16 जनवरी को पॉलिटेकनिक कॉलेज बैकुंठपुर के प्रशिक्षणर्थियो को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. 17 जनवरी को गुड सेमेरिटन का सम्मान एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST