Korba: बेकाबू होकर पलटा कोयले से लदा ट्रक, मची अफरा तफरी - भैसमा मुख्य मार्ग
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: जिले के भैसमा मुख्य मार्ग में बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया. जिसमें कोयला लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं घटना के बाद से मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है. कुछ लोगों ने कोयला लूटकर ले जाने का भी प्रयास किया.
बीच सड़क पर बिखरा कोयला: मंगलवार की सुबह कोरबा के भैसमा मुख्य मार्ग स्थित बाजार के पास कोयले से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इस घटना के बाद ट्रक में लदा कोयला बीच सड़क पर ही बिखर गया. कोयला बिखरा देख सड़क पर लोगों ने कोयला लूटने का प्रयास किया. हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके पर ही मौजूद था.
रोड पर लगा जाम: कोयला लोडेड ट्रक के बीच सड़क पर पलट जाने से काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा. दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों की कतार लग गई. घटना में ट्रक का ड्राइवर पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि ट्रक को अब तक हटाया नहीं जा सका है. ट्रैफिक पुलिस के साथ ही ट्रक को मार्ग से हटाने के लिए तकनीकी कर्मचारियों को भी बुलाया गया है.