Republic Day 2023: मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा पीजी कॉलेज में किया ध्वजारोहण

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 26, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कवर्धा पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. मंत्री मोहम्मद अकबर ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री का संदेश जनता को बताया और उपस्थिति लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.

दो साल के गैप के बाद बच्चों के कार्यक्रम भी हुए: कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद अराष्ट्रीय पर्व मे होने वाली स्कूली बच्चों की संस्कृतिक का आयोजन किया गया. इसे लेकर स्कूली बच्चों मे अति उत्साह नजर आया. कार्यक्रम देखने नगरवासी भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे. जिला मुख्यालय के सभी निजी व प्राइवेट स्कूल के नन्हें बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रमाें की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सभी शासकीय विभाग की ओर से झांकियां भी निकाली गईं. राजभवन और रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल अनुसूइया उइके तो सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर में ध्वजारोहण किया.

Second India Gate In Bastar: इंडिया गेट की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में अमर वाटिका, अंकित होंगे नक्सल हमलों में शहीद जवानों के नाम

छत्तीसगढ़ का सौभाग्य कि इसके नाम के साथ जुड़ा है महतारी शब्द: जगदलपुर में लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हमारे पुरखों ने सिखाया है कि अपनी माटी, परंपराओं और संस्कृति से जुड़कर हम एकजुटता के सेतु बनाते हैं. इन मूल्यों के विपरीत चलने का खामियाजा पहले भी बहुत भुगता जा चुका है. इसलिए छत्तीसगढ़िया अस्मिता, स्वाभिमान और स्वावलंबन की अलख जगाने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं, जो जाति-धर्म-संप्रदाय से ऊपर उठकर छत्तीसगढ़ियत के आदर्शों का विस्तार करेगी. छत्तीसगढ़ राज्य को ही यह सौभाग्य मिला है कि इसके नाम के साथ महतारी शब्द जुड़ता है, जो मातृशक्ति के प्रति हमारी गहरी आस्था का प्रतीक है." 

पारंपरिक खेलों के प्रति चेतना जगाने में मिली है सफलता: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से पारंपरिक ग्रामीण खेलों के प्रति चेतना जगाने और आपसी सद्भाव को मजबूत बनाने में सफलता मिली है. इससे बने वातावरण से प्रदेश में खेल इंफ्रस्ट्रक्चर के विस्तार के अभियान को गति मिलेगी और इसका लाभ युवाओं को खेलकूद में भी बड़ी सफलताओं के रूप में मिलेगा."

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.