Republic Day 2023: मनेंद्रगढ़ में गणतंत्र दिवस परेड के लिए चल रही रिहर्सल - Preparation for Republic Day in Manendragarh

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 22, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

एमसीबी: नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. पुलिस के साथ ही अन्य विभागों के जवान गणतंत्र दिवस परेड के लिए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में पसीना बहा रहे हैं. परेड के साथ ही झांकियां को लेकर भी विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर दिया गया है. नवगठित जिला मुख्यायल में गणतंत्र दिवस के परेड का आयोजन पहली बार होने जा रहा है. कार्यक्रम की तैयारी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में किया जा रहा है. इस परेड तैयारी में पुलिस के साथ ही वन विभाग, छत्तीशगढ़ सशस्त्र बल और कोटवारों को शामिल किया गया है. जवान लगातार परेड रिहर्सल कर रहे हैं, ताकि गणतंत्र दिवस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें. 
 


कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा: जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बताया कि "सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है. इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. जिले के अधिकारियों को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जिन्होंने अच्छे कार्य किए हैं, उनको पुरस्कृत भी किया जाना है. फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा."

Republic Day 2023: राजपथ पर छत्तीसगढ़ के NCC कैडेट्स दिखाएंगे दम, रिपब्लिक डे परेड के लिए हुआ चयन

बेहतर परेड के लिए जवान कर रहे खूब रिहर्सल:  एसडीओपी राकेश कुर्रे ने कहा कि "नवगठित जिला के लोगों को उम्मीद है कि हमारे जिले में परेड सबसे बेहतर हो. इसके लिए जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है. पुलिस के जवान, सीएफ के जवान, वनविभाग और कोटवार नियमित रूप से परेड का रिहर्सल कर रहे हैं."

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.