Balodabazar News: साथ रखने को तैयार नहीं थी सौतेली मां, सगे बाप ने ही गला घोंटकर मासूम बेटी को मार डाला - सौतेली मां प्रीति वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: कोदवा के तालाब में डूबने से मासूम की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मासूम का सगा पिता ही निकला, जिसने दूसरी पत्नी के उकसावे में आकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है.
24 फरवरी को सती तालाब में मिली थी मोक्ष कुमारी की लाश: भाटापारा ग्रामीण थाना के पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में 24 फरवरी को कोदवा के सती तालाब में 10 साल की मोक्ष कुमारी की डूबने से मौत की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. रिपोर्ट आने पर मासूम की डूब कर नहीं बल्कि गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई. इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया.
मोक्ष को लेकर सौतेली मां और पिता के बीच होता था विवाद: जांच पड़ताल में मालूम चला कि, मोक्ष कुमारी को लेकर उसकी सौतेली मां और पिता के बीच आए दिन विवाद होता था. बेटी को हटाने तक मायके से वापस न आने की बात सौतेली मां ने कही थी. इस पर पिता निलमचन्द वर्मा ने अपनी बेटी मोक्ष की गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह केवल बेहोश हुई. अगले दिन सुबह स्कूल चली गई. स्कूल में जब उसकी तबीयत खराब हुई तो पिता उसे तालाब ले गया और वहां उसका गला दबाकर पानी में डुबा दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस तरह पूरे मामले में एक कलयुगी पिता ने दूसरी पत्नी के कहने पर अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता निलमचन्द वर्मा और घटना में शामिल सौतेली मां प्रीति वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.