Ram Navami 2023: भगवान राम की भक्ति में डूबा बिलासपुर, रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा - सिम्स चौक के वेंकटेश मंदिर
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: रामनवमी 2023 का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिलासपुर में भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान राम भक्तों ने शहर में शोभायात्रा निकाली. इस दौरान रामभक्त अलग अलग रूपों में अलग अलग तरीके से भगवान की स्तुति करते दिखे.
पूरा शहर हो गया राममय: बिलासपुर में रामनवमी के अवसर पर पूरे शहर को भगवामय कर दिया गया. झंडी, तोरण के साथ पूरे शहर को सजाया गया. सदर बाजार, सिम्स चौक के वेंकटेश मंदिर से राम नवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान राम भक्तों को अलग अलग रूप में दर्शाया गया. कहीं कोई भक्त राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान के रूप में नजर आ रहा था, तो कहीं भगवान वेंकटेश्वर और उनकी पत्नी बने हुए थे. कहीं दरबार सजाए भगवान राम को दिखाया गया, तो कहीं वनवास के दौरान के उनके रूप को दर्शाया गया. शौर्य की गाथा सुनाने और नारी शक्ति को दर्शाने नव युवतियों को अश्व में बिठाकर हाथ में तलवार पकड़े नारी शक्ति को दर्शाया गया. इस दौरान राम नवमी के मौके पर पूरा शहर राममय हो गया.