Rajnandgaon News : शराबबंदी को लेकर रमन सिंह ने साधा सीएम भूपेश पर निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे.जहां के डोंगरगढ़ में आयोजित आरएसएस के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शामिल हुए.इस दौरान रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा. रमन सिंह ने कहा कि ''भूपेश बघेल की नीतियों की वजह से विभाजन की स्थिति बनी हुई है. इसकी शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी. इस प्रकार की बात उनके मुंह से अच्छी नहीं लगती.''
अब शराब की हो रही होम डिलिवरी : वहीं बीजेपी इन दिनों प्रदेश सरकार पर पूर्ण शराब बंदी के वादे को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर हमलावर है. जिस पर रमन सिंह ने कहा कि '' निश्चित तौर पर हमने पिछले चुनाव में सत्ता में रहते ही क्रमिक शराब बंदी की ओर जाने की बात की थी. जिसमें पहले 500 की जनसंख्या वाला गांव, फिर 1000 जनसंख्या वाला गांव पर इसे किया जा रहा था.लेकिन अब तो शराब की घर पहुंच सेवा शुरू हो गई है.''
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार बयानों का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी अपने दौरे में प्रदेश सरकार को निशाने में लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी.