ईडी की अपनी न्यायिक प्रक्रिया है, किसको मारा और किसको पीटा मैं नहीं जानता : रमन सिंह - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे. जहां शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में रमन सिंह ने शिरकत की. वार्ड नंबर 45 में भूमि पूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम में भी रमन सिंह शामिल हुए. पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने ईडी और अन्य मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
"ईडी एक न्यायिक प्रक्रिया से गुजरती है": पत्रकारों से चर्चा के दौरान ईडी को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि "ईडी की अपनी प्रक्रिया में क्या हो रहा, क्या कार्रवाई हो रही है, कोई बाहर तो आता नहीं, लेकिन ईडी एक न्यायिक प्रक्रिया से गुजरती है. ईडी लोगों से बातचीत करती है, चर्चा करती है. यह देश का सर्वोच्च संगठन है. इसकी विश्वसनीयता पूरी दुनिया में है. किसको मारा, किसको पीटा, यह मैं नहीं जानता."
बीजेपी विधायकों को लेकर रमन सिंह का बयान: भाजपा द्वारा 14 विधायकों के चेहरा बदलने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा "आज राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया हूं. साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. रमन सिंह ने 14 विधायकों वाले सवाल पर कहा "यह तो पार्टी तय करेगी क्या होना है, क्या नहीं. ना मैं जानता हूं, ना आप जानते हैं." छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में सरकार असफल रही है."