BJP Leader Beating Doctor: बसंतपुर जिला अस्पताल के पास डॉक्टर से बीजेपी नेता ने की मारपीट, दोनों पक्षों ने किया मामला दर्ज - राजनांदगांव जिला अस्पताल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: राजनांदगांव के बसंतपुर जिला अस्पताल के पास डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है. जिला अस्पताल परिसर के एक होटल में मामूली विवाद को लेकर भाजपा नेता ने एक डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. डॉक्टर को चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. इस मामले में डॉक्टर और भाजपा नेता दोनों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.
दरअसल, गुरुवार की रात डॉक्टर अभिनव पंचारी होटल में चाय पीने गए थे. इसके बाद वहां भाजपा के दक्षिण मण्डल के महामंत्री गोलू गुप्ता अपने साथियों के साथ पहुंचे. दोनों में विवाद हुआ. मामूली विवाद को लेकर गोलू गुप्ता ने डॉक्टर अभिनव पंचारी की जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में डॉक्टर को चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हॉस्पिटल के बाहर चाय के ठेले पर हुई है. डॉक्टर का नाम अभिनव पंचारी है. बाहर होटल में चाय पीने गए हुए थे. जहां कुर्सी को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस मामले में दोनों पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई है. -केके जैन, सिविल सर्जन
पुलिस की मानें तो डॉक्टर के मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती है.
थाना बसंतपुर अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर के पास यह घटना हुई है, जिसमें अभिनव पंचारी जो डॉक्टर है. अपने साथियों के साथ चाय पीने गए हुए थे. वहीं पर थोड़ी देर बाद गोलू गुप्ता पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद गोलू गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर की पिटाई कर दी. दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. डॉक्टर के मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती है. -लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
बता दें कि ये मामूली विवाद के बाद मारपीट का मामला है. दोनों पक्षों ने बसंतपुर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.