Rajnandgaon News: किरणमयी नायक राजनांदगांव पहुंची, महिला आयोग की जनसुनवाई में हुई शामिल - राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक राजनांदगांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई की. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता लेकर महिलाओं से संबंधित अपराधों और प्रकरणों के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में 4 हजार से अधिक प्रकरणों की सुनवाई हुई हैं.
किरणमयी नायक ने प्रेस को दी जानकारी: राजनांदगांव कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने प्रेस वार्ता में बताया, "आज राजनांदगांव की सुनवाई में केवल 17 मामले थे, जिसमें से ज्यादातर मामले संपत्ति विवाद और अन्य मामलों से संबंधित थे. कुछ मामलों को नस्तीबध भी किया गया है. पिछले 3 सालों में लगभग 4 हजार से अधिक मामलों में सुनवाई हुई है. इनमें से लगभग सवा दो हजार मामला को नस्तीबद्ध किया जा चुका है. लगभग 5 हजार से अधिक परिवारों के बीच या तो सुलह हुई है या समझौता हुआ है. उनकी समस्या का समाधान किया गया है. कुछ मामलों को न्यायालय भी भेजा गया है. फिलहाल हमारे पास लगभग 2 हजार मामले लंबित हैं.
"कोविड के समय महिलाओं को महिला आयोग से बड़ी राहत मिली है. महिला आयोग के आने से महिलाओं को न्याय निशुल्क और आसानी से मिल रहा है. वहीं उन्हें वकील का खर्च भी नहीं लगता है. मेरे वर्तमान कार्यकाल की आखिरी सुनवाई 24 जुलाई को होनी है. इसके बाद नए कार्यकाल की शुरुआत होगी." - किरणमयी नायक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग
किरणमयी नायक सुनवाई में हुई शामिल: महिला संबंधी शिकायतों को त्वरित निराकरण करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के हर जिले में जनसुनवाई की जाती है. इसी कड़ी में आज राजनांदगांव कलेक्टर सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक मौजूद रहीं और पक्षकारों से उनका पक्ष सुना. राजनांदगांव के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे.