Rajnandgaon News: राजनांदगांव में अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने दिल्ली में आयोजित एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 49 भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है. साथ ही दिल्ली में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शहर के जगदीश विश्वकर्मा ने भी गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. ज्ञानेश्वरी और जगदीश के सम्मान में आज राजनांदगांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दोनों खिलाड़ियों का शहर में धूमधाम से स्वागत किया गया. इस सम्मान समारोह में महापौर हेमा देशमुख, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, खिलाड़ियों के परिजन सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव की इस उपलब्धि पर कुछ दिनों पहले भूपेश बघेल ने उन्हें एएसआई पद का ऑफर दिया था. इतना ही नहीं सीएम ने ऑफर लेटर भी दिया था. 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी मुख्यमंत्री की ओर से ज्ञानेश्वरी को दी गई थी.