Pathway Sunken In Budha Talab: बूढ़ा तालाब में धंसा पाथवे, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की कामों की खुल रही पोल! - सौंदर्यीकरण के कामों
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2023/640-480-19090374-thumbnail-16x9-l.jpg)
रायपुर: रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बूढ़ा तालाब के किए गए सौंदर्यीकरण के कामों की लगातार पोल खुल रही है. 2 दिन पहले ही मुख्य सड़क पर रोड धंसने के बाद एक बार फिर फुटपाथ समेत जमीन धंसने का मामला सामने आया है. बूढ़ा तालाब में बने फ्लोटिंग डेक के लगभग 100 मीटर के करीब फुटपाथ धंस गया है.
बूढ़ातालाब में रोज जुटती है भीड़: रोजाना बूढ़ा तालाब में सुबह शाम लोग वॉक करने आते हैं. यहां बोटिंग के लिए भी भीड़ जुटती है. तालाब के किनारे सेल्फी लेने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में आते हैं. अब यहां जमीन धंसने के कारण बाउंड्री वॉल तिरछी हो गई है.
2 दिन पहले तलाब में समा गई थी सड़क: 2 दिन पहले मुख्य मार्ग पर बनाए गए पाथवे की सड़क तालाब में समा गई थी. सोमवार को रायपुर नगर निगम महापौर ने काम करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया था. वहीं आज सुबह फिर से पाथवे धंस गया है.