Rain Havoc In Manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बारिश का कहर, निचली बस्तियों में घुसा पानी, लोग परेशान - छत्तीसगढ़ में इंद्र देवता मेहरबान
🎬 Watch Now: Feature Video
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में इंद्र देवता मेहरबान हैं. यहां लगातार बारिश हो रही है. वर्षा होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश से लोगों को परेशानी भी हो रही है. ऐसा ही हाल मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की निचली बस्तियों का है. यहां बारिश की वजह से लोगों की घरों में पानी घुस आया है. सबसे ज्यादा परेशानी कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय के पीछे बनी बस्तियों का है. यहां के निवासी सुबह शाम घर से पानी निकालने की जुगत में लगे हुए हैं. लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को इस परेशानी से वाकिफ कराया है. लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. हर साल बारिश में यही हाल होता है. रविवार को सुबह से हो रही बारिश की वजह से इस बस्ती में हादसा हो गया. एक घर की दीवार गिर गई. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है. कई लोगों के पास खाने पीने का सामान खत्म हो गया है. लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मदद करेगा. अब देखना है कि यहां के लोगों की फरियाद पर जिला प्रशासन की नजर कब पड़ती है. फिलहाल लोगों का बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. लोगों ने ईटीवी भारत से बातची में अपनी परेशानी बताई है. यहां के स्थानीय निवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से इस समस्या के ऊपर बात की है. लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया. अब लोगों ने एक बार फिर ईटीवी भारत की तरफ से जिला प्रशासन ने मदद की अपील की है.