Illegal Arms Selling Gang : रायगढ़ में अवैध हथियार बेचने वाले के साथ खरीदार भी गिरफ्तार - रायगढ़ में अवैध हथियान बेचने का गिरोह

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jan 28, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

रायगढ़: अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का रायगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया है. जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अवैध रूप से हथियार बेच रहे एक युवक को पकड़ा. आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक एयर गन और तीन जिंदा कारतूस सहित सात छर्रा जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ खरीदार को भी गिरफ्तार किया है. मीडिया के सामने मामले का खुलासा करते सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने गिरफ्तार आरोपियों को पेश किया.

झारखंड का रहने वाला है एक आरोपी: गिरफ्तार आरोपियों में कवीश्वर विजय विवेकानंद उर्फ केवी उर्फ कवि भैया उर्फ कबीर मेहता पिता ईश्वरी महत्व (52) निवासी ग्राम सुदना पटेलनगर डाल्टनगंज जिला पलामू झारखंड और बलिंदर राजवाड़े पिता स्वर्गीय साहेबाराम राजवाड़े (38) निवासी डेडरी थाना जिला सूरजपुर हाल मुकाम मानी थाना सूरजपुर (छत्तीसगढ़) शामिल हैं. सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि "दिसंबर में हुई गिरफ्तारी के बाद से आरोपी पहचान छिपाकर पुलिस का चकमा देने का प्रयास कर रहे थे."

रायपुर: 2 करोड़ की बेशकीमती  'खैर' के साथ पकड़े गए लकड़ी तस्कर

एक महीना पहले पकड़ाया था सरगना: पुलिस और साइबर सेल की टीम ने महीने भर पहले इस गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. बिलासपुर में हुए सुपारी किलिंग मामले में इन आरोपियों की संलिप्तता सामने आई थी. गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ की गई. इसमें मिले क्लू के आधार पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  

इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह का सरगना: पिछले महीने 16 दिसंबर को साइबर सेल और जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम ने देसी पिस्टल के साथ नरेश उर्फ नानू यादव को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि स्थानीय युवक यूसुफ हुसैन से उसने पिस्टल खरीदा था. घटना के बाद पुलिस ने यूसुफ हुसैन और उसके साथी झारखंड निवासी एजाज अंसारी को भी गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में दो अन्य आरोपियों का सुराग मिला. इसी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर झारखंड निवासी कविश्वर विजय और बलिंदर रजवाड़े को गिरफ्तार किया है। 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.