ETV Bharat / state

आयुष्मान कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर, APL हो या BPL 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों का बनेगा हेल्थ कार्ड - BIG NEWS ON AYUSHMAN CARD

आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक का इलाज सरकार मुफ्त कराएगी.

Big news on Ayushman card health card
5 लाख तक का इलाज सरकार मुफ्त कराएगी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 10:42 PM IST

कोरबा: केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को नि:शुल्क इलाज देने के लिए वयवंदन योजना की शुरुआत है. इस योजना का लाभ लेने के लिए एपीएल और बीपीएल वर्ग की बाध्यता को खत्म करते हुए 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के प्रत्येक बुजुर्ग का अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा. जिस परिवार के पास आयुष्मान कार्ड मौजूद है उस परिवार में ही यदि कोई ऐसा बुजुर्ग है, जिसकी आयु 70 या उससे अधिक है तब बुजुर्ग के नाम पर एक और आयुष्मान कार्ड अलग से बनेगा. जिसके जरिए अकेले बुजुर्ग को 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा सरकारी और इंपैनल निजी अस्पतालों में मिलेगी.

आयुष्मान कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर: कलेक्टर के निर्देश पर जिले में 70 साल और इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान वयवंदन कार्ड के लिए नगरीय क्षेत्र कोरबा में शिविर भी लगाए गए हैं. निकटतम क्षेत्रों में पात्र सभी हितग्राहियों को वयवंदन योजना से जोड़कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्दश दिए गए हैं. नगर पालिक निगम अंतर्गत कोसाबाड़ी जोन और जमनीपाली क्षेत्र के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में शिविर लगाए जा चुके हैं.

5 लाख तक का इलाज सरकार मुफ्त कराएगी (ETV Bharat)

5 लाख तक के इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी. आयुष्मान वयवंदन कार्ड बनाने के लिए सरकारी अस्पतालों और केवाईसी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं - डॉ एसएन केसरी, सीएमएचओ, कोरबा

वयवंदन योजना का बताया जा रहा लाभ: शिविर में आने वाले बुजुर्गो को वयवंदन योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उनको मिलेगा. शहर के पोड़ीबहार, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्ल नगर सहित अन्य वार्डो में भी 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शिविर लग चुके हैं.

12000 बुजुर्ग: केंद्र सरकार की इस योजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के कड़े निर्देश हैं. कोरबा जिले में ऐसे 12000 बुजुर्ग मौजूद हैं. आधार कार्ड में नाम गलत होने और अन्य तकनीकी दिक्कतों के कारण टारगेट को प्राप्त कर पाने में कठिनाई भी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल 3500 बुजुर्ग ऐसे हैं जो पूरी तरह से पात्र हैं. जिन तक पहुंच कर उनका आयुष्मान वयवंदन कार्ड बनाया जाना है.

KYC केंद्र और सरकारी अस्पतालों में करें संपर्क: आयुष्मान वयवंदन कार्ड को लेकर कोरबा जिले के सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत 70 या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का अलग से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके तहत उन्हें ₹500000 तक के निशुल्क इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्पताल में भी मिलेगी. इसे बनवाने के लिए बुजुर्ग सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा केवाईसी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम के जरिए वह खुद भी अप्लाई कर सकते हैं

कोरबा: केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को नि:शुल्क इलाज देने के लिए वयवंदन योजना की शुरुआत है. इस योजना का लाभ लेने के लिए एपीएल और बीपीएल वर्ग की बाध्यता को खत्म करते हुए 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के प्रत्येक बुजुर्ग का अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा. जिस परिवार के पास आयुष्मान कार्ड मौजूद है उस परिवार में ही यदि कोई ऐसा बुजुर्ग है, जिसकी आयु 70 या उससे अधिक है तब बुजुर्ग के नाम पर एक और आयुष्मान कार्ड अलग से बनेगा. जिसके जरिए अकेले बुजुर्ग को 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा सरकारी और इंपैनल निजी अस्पतालों में मिलेगी.

आयुष्मान कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर: कलेक्टर के निर्देश पर जिले में 70 साल और इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों के लिए बनाए जा रहे आयुष्मान वयवंदन कार्ड के लिए नगरीय क्षेत्र कोरबा में शिविर भी लगाए गए हैं. निकटतम क्षेत्रों में पात्र सभी हितग्राहियों को वयवंदन योजना से जोड़कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्दश दिए गए हैं. नगर पालिक निगम अंतर्गत कोसाबाड़ी जोन और जमनीपाली क्षेत्र के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में शिविर लगाए जा चुके हैं.

5 लाख तक का इलाज सरकार मुफ्त कराएगी (ETV Bharat)

5 लाख तक के इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी. आयुष्मान वयवंदन कार्ड बनाने के लिए सरकारी अस्पतालों और केवाईसी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं - डॉ एसएन केसरी, सीएमएचओ, कोरबा

वयवंदन योजना का बताया जा रहा लाभ: शिविर में आने वाले बुजुर्गो को वयवंदन योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है. लोगों को बताया जा रहा है कि योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उनको मिलेगा. शहर के पोड़ीबहार, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्ल नगर सहित अन्य वार्डो में भी 70 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए शिविर लग चुके हैं.

12000 बुजुर्ग: केंद्र सरकार की इस योजना को सफलतापूर्वक पूरा करने के कड़े निर्देश हैं. कोरबा जिले में ऐसे 12000 बुजुर्ग मौजूद हैं. आधार कार्ड में नाम गलत होने और अन्य तकनीकी दिक्कतों के कारण टारगेट को प्राप्त कर पाने में कठिनाई भी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल 3500 बुजुर्ग ऐसे हैं जो पूरी तरह से पात्र हैं. जिन तक पहुंच कर उनका आयुष्मान वयवंदन कार्ड बनाया जाना है.

KYC केंद्र और सरकारी अस्पतालों में करें संपर्क: आयुष्मान वयवंदन कार्ड को लेकर कोरबा जिले के सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत 70 या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों का अलग से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. जिसके तहत उन्हें ₹500000 तक के निशुल्क इलाज की सुविधा सरकारी और निजी अस्पताल में भी मिलेगी. इसे बनवाने के लिए बुजुर्ग सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा केवाईसी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम के जरिए वह खुद भी अप्लाई कर सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.