रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रायपुर में बीजेपी की अहम बैठक हुई. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी चुनाव समिति की यह मीटिंग हुई. बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय मौजूद रहीं. इस मीटिंग में बीजेपी सरकार के मंत्री और कई नेता भी मौजूद रहे.
उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन: बीजेपी की अहम बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की है. सभी आला नेताओं से निकाय चुनाव को लेकर अलग अलग चर्चा हुई. चुनाव की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विस्तृत चर्चा के आधार पर चयन की जो प्रक्रिया है वह आगे बढ़ेगी. हम अपनी प्रक्रिया के आधार पर कार्य करते हैं.
हमारी जो समितियां हैं, मंडल समिति प्रत्याशियों के नामों की सूची जिला समिति को भेजी है. जिला समिति से संभाग और संभाग से प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति तक सारी सूची प्राप्त हो रही है.नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की सूचियां धीरे-धीरे बनकर ऊपर तक आई है. आगामी एक-दो दिनों में तय उम्मीदवारों की सूची घोषित हो जाएगी- संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी
बीजेपी की उम्मीदवारों की अपनी चयन प्रक्रिया है. हमारे सभी स्तर पर मंडल चयन समिति, जिला चयन समिति और संभाग चयन समिति की बैठकें हो चुकी है. अब जो हमारे पास पैनल आए हैं, उसे केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखे हैं. उसके ऊपर विचार होने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा- भूपेंद्र सवन्नी, भाजपा नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश संयोजक
नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की तरफ से भी तैयारी तेज हो गई है. अब देखना होगा कि दोनों दलों में से सबसे पहले कौन उम्मीदवारों का ऐलान करता है.