Chirmiri : शहनाज अख्तर के भजनों ने बांधा समां, जमकर थिरके लोग - विधायक विनय जायसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी : चिरमिरी में नवरात्रि के उपलक्ष्य में जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल और कलेक्टर पीएस ध्रुव मुख्य अतिथि थे. इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर ने परफॉर्मेंस दी. शहनाज अख्तर के भजनों ने समां बांध दिया. चिरमिरी ग्राउंड में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने मंच पर पहुंचकर श्रीराम के नारों का उद्घोष किया. अख्तर के भजनों को सुनकर पूरी चिरमिरी की जनता झूमती नजर आई. विधायक विनय जायसवाल भी अपने आप को नहीं रोक पाए.शहनाज अख्तर के भक्ति गानों पर मगन होकर नाचने लगे. शहनाज अख्तर ने अपने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर चिरमिरी में हर उम्र के लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.