Jain Monk Murder: कर्नाटक में हुए जैन मुनि की हत्या का धमतरी में विरोध - विश्व हिंदू परिषद
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: कर्नाटक में हुए जैन मुनि की हत्या का पूरे देश में विरोध हो रहा है. धमतरी में भी बुधवार को जैन मुनि की हत्या के विरोध में पुतला फूंका गया. दरअसल, शहर के घड़ी चौक में जैन मुनि के हत्या के विरोध में जिहादियों का पुतला फूंका गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जिहादियों का पुतला फूका. कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य श्री काम कुमार नंदी की जिहादियों ने नृशंस हत्या कर दी. जिसका हर ओर विरोध हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने विरोध के साथ ये संदेश दिया कि भारत में किसी भी साधु-संत, ऋषि मुनियों की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द जैन मुनि के हत्यारों को फांसी की सजा हो. जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाएगी पूरा हिंदू समाज विरोध करता रहेगा.विहिप का आरोप है कि कर्नाटक में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से आतंकवादी, जिहादी गतिविधियां बढ़ गई है. हिंदू समाज पर लगातार अत्याचार हो रहा है. हिंदू समाज धर्मांतरण और लव जिहाद आतंकवाद जिहादी मानसिकता के शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में जैन मुनि की हत्या इसका उदाहरण है.