MCB News: मुसीबत में एमसीबी के पुलिसवाले, जर्जर घर में रहने को मजबूर - मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय सिटी कोतवाली के पीछे बने पुलिस लाइन का मकान जर्जर हो चुका है. सालों से इस जर्जर मकान में ही पुलिसकर्मी रहने को मजबूर हैं. यहां रह रहे पुलिसकर्मियों की मानें तो कई बार इन्होंने अधिकारियों से बातचीत की है. मांग पत्र कई बार भेजा जा चुका है. हालांकि अब तक नये मकान की स्वीकृति नहीं मिल पाई है. इन पुलिसकर्मियों को सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है. जब चारों ओर बरसात का पानी भर जाता है. ऐसे समय में सांप, बिच्छू का डर लोगों को सताने लगता है. मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी राकेश कुर्रे ने बताया, "मकान जर्जर हो चुका है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय में पत्र भेजकर कर नये मकान निर्माण की मांग की है. जैसे ही स्वीकृति मिलती है. निर्माण कार्य कराया जाएगा." मामले में अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं. इन जर्जर मकानों को देख ये साफ हो गया है कि हमारी सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है."
मकानों में रहने वाले पुलिस कर्मी हमेशा हादसे को लेकर डरे रहते हैं. अब देखना होगा कि राज्य के गृहमंत्री और डीजीपी इन पुलिस वालों की फरियाद सुनते हैं या नहीं. आखिर कब इन्हें एक सुरक्षित घर मिलेगा.