टाइपोग्राफी से बनी सीएम भूपेश बघेल की तस्वीर - टाइपोग्राफी से बनी मुख्यमंत्री की पोट्रेट
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर अलग अलग प्रदर्शनी लगाई गई है. इस आयोजन में टाइपोग्राफी से बनी मुख्यमंत्री की पोट्रेट बेहद चर्चा में है. इस पोट्रेट में खास बात यह है कि इनमे छतीसगढ़ की योजनाओं के नाम लिखकर तैयार किया गया है. इस पोट्रेट को राजनांदगांव की रहने वाली अनन्या ठाकुर ने बनाया है. इसे तैयार करने में 1 महीने से ज्यादा का समय लगा है. ईटीवी भारत ने आर्टिस्ट अनन्या ठाकुर ने बातचीत की. अनन्या ने बताया कि इस टाइपोग्राफी स्केच में 11,560 वर्ड शामिल है, इसमें छत्तीसगढ़ सरकार की 32 योजनाओं को उकेरा गया है. मुख्यमंत्री द्वारा इनॉग्रेशन किया गया है. अनन्या ने बताया कि वे खैरागढ़ स्थिति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है. आगे वे कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST