People Saved Suicide Attempt Girl In Bilaspur: बिलासपुर के अरपा नदी में छलांग लगाने जा रही युवती को लोगों ने बचाया - शहर के मंगला के अभिषेक विहार कॉलोनी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर में एक युवती बुधवार की रात अरपा नदी में छलांग लगाने जा रही थी. हालांकि आसपास के लोगों ने युवती को पकड़ लिया. दरअसल, शहर के अंदर बने इंदिरा पुल के पास युवती अरपा नदी में छलांग लगाने जा रही थी. वहां से गुजर रहे दो युवकों ने लड़की को रोक लिया. आसपास के लोगों की समझाइश से लड़की छलांग नहीं लगाने की बात मान गई. फिर लोगों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस युवती को सिविल लाइन थाना लेकर गई. बताया जा रहा है कि लड़की पुलिस विभाग के जुड़े एक कर्मचारी की बेटी है. वह बुधवार की शाम लगभग 8:00 बजे अरपा नदी के पुल से छलांग लगाने की कोशिश कर रही थी.
लड़की ने कहा पर्सनल प्रॉब्लम की वजह से वो सुसाइड का प्रयास कर रही थी. युवती शहर के मंगला के अभिषेक विहार कॉलोनी में रहती है. वह पर्सनल प्रॉब्लम से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने उसे परिजनों को बुलाकर लड़की को सौंप दिया है.