People played Tomato Holi: रायपुर में लोगों ने टमाटर से खेली होली, जमकर किया डांस ! - पार्टी इंज्वॉय करते दिखे लोग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 5, 2023, 11:34 PM IST

रायपुर: 21वीं सदी के इस दौर में होली के पहले ही होली के कई इवेंट ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं. जिसमें आजकल इंडिया में टमाटर होली काफी प्रचलन में दिख रहा है. रंगों के साथ साथ लोग टमाटर से भी होली खेलना बहुत पसंद करते हैं. कुछ इसी तरह राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित विसलिंग वुड में टमाटर होली का प्री होली सेलिब्रेशन कराया गया. टमाटर से होली खेलने के लिए यहां 10 हजार किलो टमाटर मंगाए गए हैं. पूरे सेटअप में एक अलग से एरिया बनाया गया. जिसमें टमाटर की होली खेली गई. टमाटर होली के अलावा यहां गुलाल की होली, तो कहीं फॉग की होली, तो कहीं रंगों की होली के लिए अलग-अलग सेक्शन बने हुए थे. सिर्फ यही नहीं, खाने की भी काफी अच्छी व्यवस्था की गई थी. कपड़े बदलने के लिए अलग से वॉशरूम की भी व्यवस्था बनाई गई. चार्जेर्स की बात की जाए तो लड़कियों को ₹1000 और लड़कों को ₹1200 रुपये के पास दिए गए. क्राउड भी काफी अच्छा था, लोग काफी इंजॉय कर रहे थे, बॉलीवुड सॉन्ग पर लोग डांस करते दिखे, 

स्पेन में टॉमेटिना फेस्टिवल भी टमाटर की होली खेलने जैसा होता है. कुछ इसी तर्ज पर अब भारत में भी टमाटर की होली का चलन बढ़ने लगा है. इस फ्री होली सेलिब्रेशन रेन डांस फॉग पार्टी इसके साथ ढोल ताशे की भी व्यवस्था की गई थी. सेलिब्रेशन में आई तनिष्का ने ईटीवी भारत को बताया कि "यहां मैंने टमाटर वाली होली, फॉग डांस, रंगों वाली होली खेली और मुझे बहुत मजा आया."वहीं आकांक्षा नाम की महिला ने बताया " कि मैं अपनी फ्रेंड के साथ होली खेलने आई हूं. यह शानदार होली पार्टी है. यहां पर कलर्स बहुत अच्छा है. ऑर्गेनाइजेशन बहुत अच्छा है. म्यूजिक बहुत अच्छा है. मैं बहुत अच्छे से इंजॉय कर रही हूं." विपुल ने कहा कि " यह प्रोग्राम इन्होंने काफी अच्छा किया यहां पर खाने की व्यवस्था बहुत अच्छी है खासकर म्यूजिक बहुत ही अच्छा है" 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.