Korea Viral Video News : कोरिया में पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, ईटीवी भारत नहीं करता वीडियो की पुष्टि
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: हाल ही में छत्तीसगढ़ में महिला पटवारी का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद अब कोरिया जिले से एक पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पटवारी रिश्वत के पैसे ले रहे हैं. पटवारी का नाम वाल्मीकि मिश्रा बताया जा रहा है. जो कि बैकुंठपुर के हल्का नंबर 9 में पदस्थ हैं. जमीन संबंधी काम करने के लिए पटवारी ने ग्रामीण से रिश्वत मांगी थी. पटवारी ने ग्रामीण की जमीन का काम करने के लिए बहुत दिनों से रिश्वत देने का दबाव बनाया था. आखिरकार परेशान होकर ग्रामीण को रिश्वत देनी ही पड़ी. हालांकि ग्रामीण ने रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो बना लिया. वीडियो में पटवारी वाल्मीकि मिश्रा ग्रामीण से 5 हजार रुपये लेते साफ दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है. इस वीडियो को लेकर अभी तक प्रशासन और जिस पटवारी पर आरोप लगा है. उसका कोई पक्ष नहीं आया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.