केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा छत्तीसगढ़ के लिए बेहद महत्वपूर्ण: ओपी चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरबा दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने इंदिरा स्टेडियम में आमसभा को संबोधित किया.OP chaudhary statement on Amit Shah chhattisgarh visit जिसके बाद उनके कोर कमेटी के बैठक लेने की सूचना भी है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में BJP को कोरबा और बस्तर की सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए पार्टी इस बार यहां कोई गलता नहीं करना चाहेगी.Amit Shah korba visit केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के संबंध में op chaudhary ने BJP के मिशन के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि "अमित शाह के दौरे के महत्व क्या हैं. ओपी चौधरी ने कहा कि "अमित शाह वो नेतृत्व हैं. जिन्होंने धारा 370 हटाया. जिन्होंने 35 A को निष्प्रभावी किया. जिन्होंने संसद में सीना ठोक कर कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लिए जान दे देंगे. ऐसे नेता जिनके नेतृत्व में बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बनी. पूर्वोत्तर में भी कमल खिला, दक्षिण में भी जडे़ं जमीं. ऐसा नेतृत्व हमारे बीच में हैं. इसे लेकर भाजपा का एक एक कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है.korba news update कोरबा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. भाजपा के लिए एक एक क्षेत्र महत्वपूर्ण है. हर क्षेत्र पर भाजपा अलग रणनीति बना कर फोकस करती है. कोरबा लोकसभा की सर्वे रिपोर्ट भी आज गृहमंत्री को सौंपा जाएगा. जो कि एक सामान्य संगठनात्मक प्रक्रिया का हिस्सा है. आज एक संगठनात्मक मीटिंग है. जिसमें पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में रणनीति बनाई जाएगी.chhattisgarh coal scam कोरबा में कोयले का KGF चलाया जा रहा था. जो कि एक बड़ी घटना थी. जिसका मैंने जब वीडियो पोस्ट किया. तो कोल माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाए मुझपर ही FIR कर दिया गया. लेकिन अब आप देखिए ED के जब छापे पड़े. ED ने आज ऑफिशियल प्रेस नोट जारी कर एक्सेप्ट किया कि पर डे करीब 3 करोड़ रुपये की वसूली हो रही थी. 2020 से इसे जोड़ा जाए तो 2500 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाता है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST