राजनांदगांव में नर्सों ने की हड़ताल, जानिए क्या है मामला - डॉ मुन्ना महोबे
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्सो ने सोमवार को हड़ताल कर दिया है. नई भर्ती न होने से नाराज इन नर्सों सेवा देना बंद कर दिया. दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 72 स्टाफ नर्स कार्यरत हैं. इनमें करीब 50 नर्सेस ड्यूटी कर रही हैं. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉ मुन्ना महोबे का कहना है कि मेडिकल कालेज अस्पताल में स्टाफ नर्सो की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन अस्पताल अधीक्षक के अवकाश पर होने से थोड़ा समय लग रहा है. इधर, नर्सो के आन्दोलन से अस्पताल में भर्ती मरीज सहित अन्य चिकित्सकीय कामकाज प्रभावित हो रहा है. इनका कहना है कि नये स्टाफ की भर्ती न होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. मेडिकल कॉलेज में नई भर्तियों पर राज्य सरकार से कोई निर्देश नहीं मिलने पर प्रबंधन भी बेबस है, जिसके कारण स्टाफ नर्सों पर काम का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसलिए अस्पताल में नर्सों की भर्ती करने की मांग को लेकर स्टाफ नर्सो ने काम बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया है.