Ramanujganj: एनएसयूआई ने राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई का किया विरोध - रामानुजगंज में मशाल रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
रामानुजगंज : राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द करने और आवास खाली कराने को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में रामानुजगंज में एनएसयूआई का प्रदर्शन हुआ. राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज में मशाल रैली निकाली. इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश : प्रतीक सिंह ने कहा कि ''मोदी सरकार जो भी राहुल गांधी के साथ कर रही है, वह तानाशाही है. यह सब जनता देख रही है. भाजपा महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्या पर बात नहीं करती. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करके उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भेज दिया. भाजपा सरकार लोकतंत्र को समाप्त करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.''
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने निकाली मशाल रैली
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा : रामानुजगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांध कर मशाल रैली निकाली और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.