राजनांदगांव में लगी नेशनल लोक अदालत, कई मामलों का हुआ निपटारा
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कई अहम मामले निपटाए गए. करीब 41 हजार से ज्यादा मामलों की सुनवाई की गई. इसके लिए 47 हजार खंडपीठों का गठन किया गया. इस तरह नेशनल लोक अदालत का कैंप लगाकर मामलों की सुनवाई की गई.
"राष्ट्रीय लोक अदालत ने लिये गये फैसले को किसी अन्य अदालत मे चुनौती अथवा अपील नहीं किये जाने का प्रावधान है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लम्बित प्रकरणों के निराकरण और लोगों को तुरंत न्याय दिलाने के उद्देश्य से किया गया है. नेशनल लोक आदालत से समाज में सदभाव बढ़ता है. वहीं किसी की हार नहीं होती." -विनय कुमार कश्यप, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण सहित राजीनामा के केसों का निराकरण किया गया. कुल 41 हजार से ज्यादा प्रकरण पटल पर रखे गये. यहां कई बैंकों, बिजली विभाग, टेलीफोन विभाग ने अपने प्रकरण के निपटारे के लिए स्टॉल लगाए थे. इस अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा के मामले आए. जिसकी सुनवाई पूरी की गई.