Narayanpur Viral Video: विधायक और आदिवासियों के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - बस्तर के आदिवासी
🎬 Watch Now: Feature Video
जगदलपुर: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में स्थानीय विधायक पर आदिवासियों का गुस्सा फूटा है. बस्तर के आदिवासी नारायणपुर विधानसभा के विधायक चंदन कश्यप से नाराज हैं. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शनिवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा किसी भी तरह की भर्ती में स्थानीय को लेने की मांग लेकर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के निवास का घेराव किया. घेराव के बाद आदिवासी समाज ने स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा.
विधायक और आदिवासियों के बीच हुई बहस: विधायक और आदिवासियों के बीच बातचीत शुरू हुई. इस बीच आदिवासियों ने कहा, आप आदिवासियों के साथ नहीं है, तो इस्तीफा दे दें. आप आदिवासियों की रैली में शामिल क्यों नहीं होते. जिस पर विधायक ने कहा, यदि मैं रैली में शामिल हो जाऊंगा तो ज्ञापन किसे सौंपेंगे. विधायक को यदि ज्ञापन सौंपा जा रहा है, तो विधायक कैसे रैली में शामिल हो सकता है. हम आपके साथ हैं. 17 जुलाई को रायपुर में बैठक आयोजित किया गया. इस बैठक में यह मुद्दा उठेगा. जिस पर बातचीत की जाएगी.