ETV Bharat / state

धमतरी के कुरुद में सड़क हादसा, एक की मौत, पांच घायल - ROAD ACCIDENT IN DHAMTARI

धमतरी के कुरुद में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है.

ACCIDENT IN DHAMTARI OF KURUD
धमतरी में बड़ा सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2025, 5:49 PM IST

धमतरी: धमतरी में तेज रफ्तार कार का कहर गेखने को मिला है. कुरुद के बिरेझर चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी. उसके बाद कार डिवाइडर के उस पार उछलकर ट्रैक्टर से जा टकराया. यह हादसा इतना भयंकर था कि एक महिला की मौके पर मौत हो गई. कुल पांच लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है.

धमतरी नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा: यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 30 पर हुई है. कार जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. बिरेझर के पास कार ड्राइवर ने अपना सुंतुलन खो दिया. सबसे पहले कार ने स्कूटी को टक्कर मारी. उसके बाद कार उछलकर ट्रैक्टर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार सवार महिला की मौत: इस हादसे में कार सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. महिला का नाम संध्या देवांगन है. कार में सवार अन्य तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. नेशनल हाईवे 30 पर जाम की स्थिति हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया. बिरझेर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसे में कौन कौन हुआ घायल?: इस हादसे में घायल होने वालों में श्रीराम साहू, ईश्वर तारक, मनोज देवांगन ,सुमित देवांगन और अमन देवांगन हैं. दुर्घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. सड़क के पास मौजूद लोगों ने घायल लोगों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न, 77.06 फीसदी मतदान दर्ज

बालको चिमनी हादसा के 15 साल बाद 5 मुख्य कंपनियों को बनाया गया आरोपी,

बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, धान बोनस के लिए राशि जारी, छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक को मंजूरी

धमतरी: धमतरी में तेज रफ्तार कार का कहर गेखने को मिला है. कुरुद के बिरेझर चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी. उसके बाद कार डिवाइडर के उस पार उछलकर ट्रैक्टर से जा टकराया. यह हादसा इतना भयंकर था कि एक महिला की मौके पर मौत हो गई. कुल पांच लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है.

धमतरी नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा: यह दुर्घटना नेशनल हाईवे 30 पर हुई है. कार जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. बिरेझर के पास कार ड्राइवर ने अपना सुंतुलन खो दिया. सबसे पहले कार ने स्कूटी को टक्कर मारी. उसके बाद कार उछलकर ट्रैक्टर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार सवार महिला की मौत: इस हादसे में कार सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. महिला का नाम संध्या देवांगन है. कार में सवार अन्य तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. नेशनल हाईवे 30 पर जाम की स्थिति हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया गया. बिरझेर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसे में कौन कौन हुआ घायल?: इस हादसे में घायल होने वालों में श्रीराम साहू, ईश्वर तारक, मनोज देवांगन ,सुमित देवांगन और अमन देवांगन हैं. दुर्घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. सड़क के पास मौजूद लोगों ने घायल लोगों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शांतिपूर्ण संपन्न, 77.06 फीसदी मतदान दर्ज

बालको चिमनी हादसा के 15 साल बाद 5 मुख्य कंपनियों को बनाया गया आरोपी,

बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, धान बोनस के लिए राशि जारी, छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक को मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.