Narayanpur News: नारायणपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी, गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर पहुंचाया अस्पताल - कोटेनार इलाके में सिस्टम की पोल
🎬 Watch Now: Feature Video
नारायणपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में आजादी के 75 साल बाद भी कई इलाकों में सड़क नहीं बन पाई. न ही स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो पाया है. एक बार फिर यहां के कोटेनार इलाके में सिस्टम की पोल खुलती दिखी. यहां एक गर्भवती महिला को कांवड़ पर लादकर मेन रोड तक पहुंचाया गया. फिर उसे गाड़ी की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने अपनी आपबीती इस वीडियो के माध्यम से बयां की है. आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आगे आकर महिला की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाने का काम किया.
"अबूझमाड़ के कोटेनार से बड़े जम्हरी तक गर्भवती महिला को कंधे पर कावड़ के सहारे ग्रामीण पैदल लेकर पहुंचे.गांव तक सड़क मार्ग नहीं होने से पहाड़ी से उतारकर मिट्टी मुरूम की सड़क के जरिए महिला को लेकर मेन सड़क पर आए. फिर 2 घंटे तक 102 वाहन का इंतजार किया और महिला को अस्पताल पहुंचाया"- जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
इस तरह की तस्वीरें आजादी के 75 साल बाद भी छत्तीसगढ़ के बस्तर से आती है. यहां के कई गांवों में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. ऐसे में सरकार को इन इलाकों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने की जरूरत है.
TAGGED:
Narayanpur News