नारायणपुर में मतदान से पहले वोट करने पहुंचा दूल्हा, लोगों से मतदान की अपील की - छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 7, 2023, 10:27 PM IST
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान भारी संख्या में वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग के दौरान छत्तीसगढ़ से कई अनोखी तस्वीरें सामने आई. कहीं किसी गांव में पहली बार लोगों ने वोट डाला, तो कहीं 80 प्लस बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया. इस बीच नारायणपुर में एक दूल्हा शादी के जोड़े में मतदान केन्द्र पहुंचा. पोलिंग बूथ में दूल्हा अपने माता-पिता के साथ पहुंचा और वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व मे हिस्सा लिया. इस दौरान वहां मौजूद मतदाता शादी के जोड़े में वोट देने पहुंचे दूल्हे को देखते रह गए.
वहीं, ईटीवी भारत ने वोट डालने आए दूल्हे से बातचीत की. नारायणपुर निवासी फैजल फारुखी ने बताया कि, "अपने मताधिकार का प्रयोग करने यहां पहुंचा हूं. लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि आप सही नेता चुने. आने वाली सरकार से तीन बातों की उम्मीद रखता हूं, पहला रोजगार, दूसरा शिक्षा और तीसरा स्वास्थ्य. इन तीन व्यवस्थाओं को सरकार सही कर दे. साथ ही क्षेत्र में परिवहन की भी समस्या है. मेरी शादी हो चुकी है. आज रिशेप्शन है. सब काम से पहले मेरे लिए मतदान करना जरूरी है. इसलिए मैं वोट डालने अपने माता-पिता के साथ पहुंचा हूं."
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो चुका है. अब दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना है.